फतहनगर. महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर हरिनारायण सोनी विजयी घोषित किए गए। सोनी ने चतुष्कोणीय मुकाबले में दिलीप जाट को महज 9 मतों से पराजित किया। हरिनारायण को 186 एवं दिलीप जाट को 176 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीद्वार रवि कुमार मीणा को 35 एवं विकास सोनी को 15 मत ही प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर सद्दाम हुसैन ने 310 मत प्राप्त करते हुए सुरेश टेलर को हराया। टेलर को महज 76 मत ही मिले। महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें सर्वाधिक 300 मत प्राप्त कर अभिषेक अग्रवाल विजयी रहा। मुकेश गमेती को 104 एवं सुरेश मेघवाल को 14 मत प्राप्त हुए। संयुकत सचिव पद पर कन्हैयालाल मेनारिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। चुने गए छात्र नेताओं को प्राचार्य डी. एन. नागदा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
जाब्ता तैनात रहा: पिछले दिनों छात्र गुटों में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने फतहनगर के महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय के चुनावों को हल्के में नहीं लिया। प्रशासन किसी भी प्रकार की छूट नहीं देना चाहता था। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हों इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने अनावश्यक रूप से किसी को भी मतदान केन्द्र के इर्द गिर्द नहीं फटकने दिया।
कशमकश चलती रही: अध्यक्ष पद पर हरिनारायण सोनी व दिलीप जाट के बीच ही मुकाबला रहा। मतों की गिनती के दौरान भी कशमकश चलती रही तथा अंतिम क्षणों में भी हरिनारायण महज ९ मतों की ही बढ़त प्राप्त कर सके। इधर भीतर मतगणना के रूझान ज्यों -ज्यों बाहर आते गए समर्थकों की संासे ऊपर नीचे होती रही। जैसे ही सोनी के जीतने की पुख्ता खबर बाहर आई समर्थकों ने आतिशबाजी के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया। मिठाईयां बंटी तथा ढोल की थाप पर समर्थक नाच उठे। शपथ के बाद बाहर आते ही विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ निकला। जगह-जगह लोगों ने विजयी छात्र नेताओं का पुष्पाहारों से स्वागत किया।
मतदान के प्रति रूझान: छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ। उम्मीद्वारों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए जी तोड़ प्रयास किए। मतदाताओं को वाहनों में लाया गया। अंतिम क्षणों तक मतदाताओं को लाने का काम जारी रहा। निर्वाचन अधिकारी डॉ.रेणु श्रीमाली के अनुसार 481 में से 420 ने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह मतदान प्रतिशत 87.31 रहा।