Udaipur. राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष रेल आज शनिवार दोपहर 12 बजे सिटी रेल्वे स्टेशन से सम्मेदशिखर के लिये रवाना हुई। रेलवे स्टेंशन पर विशेष काउंटर लगाए गए थे। वरिष्ठे नागरिकों को उनके परिजनों ने धूमधाम से विदाई दी।
संभाग से कुल 431 यात्री सम्मेदशिखर के लिए रवाना हुए। इसमें उदयपुर से 226, राजसमंद से 15, डूंगरपुर से 46, चित्तौडगढ़ से 44, प्रतापगढ से 39, बांसवाडा से 61 यात्री विशेष टेªन द्वारा उदयपुर से वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर होते हुए सम्मेदशिखर पहुंचेंगी। यात्रा की अवधि 7 दिवस है। विशेष ट्रेन 30 अगस्त को वापस सिटी रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगी।
जानकारी के अनुसार चयनित वरिष्ठे नागरिकों में से 40 से अधिक यात्री नहीं पहुंचे जिससे वे सीटें खाली रहीं।
रेल को राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र पूनिया, राजस्थान प्रन्यास मण्डल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गंगवात, यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया आदि ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।