तपस्वी बहन का किया अभिनन्दन
फतहनगर. पूरे माह उपवास कर काया को तपाने वाली तपस्वी बहन प्रेमादेवी खेरोदिया का मंगलवार को नगरवासियों ने अभिनन्दन किया। अभिनन्दन से पूर्व तपस्वी का वरघोड़ा निकाला गया।
पावनधाम में संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। बैण्डबाजों के साथ वरघोड़ा पावनधाम से रवाना हुआ तथा विभिन्न मार्गों से होता हुआ बस स्टेण्ड स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर भगवान की पूजा की। इसके बाद तपस्वी बहन ने महासती विचक्षणश्री से आशीर्वाद व प्रत्याख्यान लिया। धर्मसभा हुई जिसमें महासती ने कहा कि तपस्या जीवन की अमूल्य निधि है। तपस्या पूर्व जन्म के कर्मों को नष्ट करती है। तप से आत्मा का निखार आता है। तपस्या जीवन का श्रृंगार है तथा इससे शरीर शुद्ध और आत्मा मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ती है। सभा में सवाईलाल पोखरना,संघ अध्यक्ष दिनेश सामर आदि ने भी विचार व्यक्ता किए। देवीलाल खेरोदिया ने गीतिका के माध्यम से तपस्या की अनुमोदना की। संचालन कंवरलाल पीपाड़ा ने किया। इस मौके पर पूर्व संघ अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा, कन्हैयालाल सामर, लक्ष्मीलाल खेरोदिया, छोगालाल मारू, मांगीलाल चपलोत, थावरचंद बापना, पारसमल बापना, बलवन्त बापना, अशोक कटारिया समेत कई प्रमुख समाजजन उपस्थित थे। इधर मावली तहसील के घासा गांव स्थित महावीर भवन में मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि आदि ठाणा-7 के सानिध्य में सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक जोड़ों का जाप होगा। इसके बाद चातुर्मास के तहत नियमित धर्मसभा होगी। यह जानकारी समरथलाल बड़ालमिया ने दी।