ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण
फतहनगर. ईंटाली में आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा चलाया जा रहा 50 दिवसीय हैडीक्राफट एवं एम्ब्रॉयडरी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण में गांव की 24 महिलाओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार गोवर्धनसिंह झाला तथा विशिष्ट अतिथि सरपंच कालूलाल जणवा थे। अध्यक्षता आईसीआईसीआई के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अरविंद प्रकाश ने की। महिलाओं को प्रमाण पत्र व किट प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने कुशन कवर, चद्दर, फोल्डर बेग्स, एप्रिन टेबल कवर, समरकोट, मेकअप व साडी़ कवर, सोफा कवर, टेबल मेट्स आदि बनाना सीखा। वस्तुओं की प्रदर्शनी भी सजी जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रबधंक प्रियंका भाटी, मालती दाधीच, मुन्नादेवी व लक्ष्मी पुष्करणा आदि उपस्थित थी।
अभिनंदन : सनवाड़ के पटवारी विक्रमसिंह राठौड़ का बुधवार को अभिनंदन किया गया। राठौड़ का सनवाड़ से मावली तबादला होने के बाद सनवाड़ के लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार गोवर्धनसिंह झाला आदि भी मौजूद थे।