फतहनगर. भूपालसागर थानान्तर्गत कांकरवा में नाडी में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे राजकीय मोड़सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की छठी कक्षा के छात्र थे। विष्णु पुत्र लालचंद यादव (13) तथा उसी का सहपाठी कानसिंह राणावत पुत्र स्व.श्यामसिंह (14) गुरूवार को छुट्टी के बाद घर पहुंचे तथा वहां से वे पुन: बाहर निकले।
शाम तक भी दोनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सुबह वन विभाग की नाड़ी की ओर शौच के लिए गए दो जनों ने नाड़ी के किनारे कपड़े पड़े देखे। इस पर सरपंच पुत्र विजय बापना को इतल्ला की।
बापना ने पुलिस को सूचना दी जिस पर थानाधिकारी दलपतसिंह मय जाब्ता एवं तहसीलदार प्रभूलाल जैन आदि नाडी पर पहुंचे तथा नाडी में खोजबीन की जिस पर दोनों बालकों के शव मिल गए। शव बाहर आते ही परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हो गए। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया गया कि विष्णु यादव इकलौता पुत्र था जिससे उस घर का चिराग बुझ गया। दो बच्चों की मौत पर गांव में शोक छा गया।