फतहनगर. भारत विकास परिषद शाखा फतहनगर की ओर से गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में नरेश चन्द्र बंसल की अध्यक्षता एंव प्रहलादराय मण्डोवरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
विशिष्ठ अतिथि संजय जैन व राजेन्द्र कुमार उनिया थे। संस्था प्रधान सुनिल कुमार स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डॉ.एम.पी सिंह राठौड ने गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन विषय पर भारत की गुरू शिष्य परम्परा का महत्व बताते हुए कहा कि वर्षों से गुरू वन्दनीय एंव शिष्य अभिनन्दनीय रहे हैं। इसे जीवन्त रखने के लिये संस्कारो को डालना जरूरी है। शिक्षक वर्ग मे अमरचन्द लौहार व रायसिंह चौहान को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर शॅाल ओढाकर एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र वर्ग मे गुरूवर्धन सिंह राणावत एवं भूमिका आमेटा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार तातेड़,गोवर्धन सोनी आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्रसिंह राणावत ने किया जबकि समारोह अध्यक्ष नरेश बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले शुक्रवार को परिषद की ओर से सनवाड़ स्थित भरत उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनिल कुमार डांगी ने बतौर मुख्य वकता समारोह में कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है। गुरू के बिना संसार जगत में घोर अंधेरा है। डांगी ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में गुरू का महत्व और भी बढ़ गया है। देश दोराहे पर खड़ा है तथा भावी पीढ़ी दिग्भ्रमित हो रही है। भावी पीढ़ी को सही दिशा देने का जिम्मा शिक्षकों का है। शिक्षक ही है जो कि देश को दुरावस्था से बाहर ला सकते हैं। डांगी ने परिषद की इस योजना की प्रशंसा की। अध्यक्षता शंकरलाल चावड़ा ने की जबकि अशोक तातेड़,दिलीप आर्य,राजकुमार उनिया,परिषद अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। समारोह को विद्यालय के संस्थापक शंभुपुरी गोस्वामी,परिषद कोषाध्यक्ष नरेश बंसल आदि ने भी सम्बोधित किया। स्वागत प्रहलाद वैष्णव तथा अन्य ने किया। संचालन हेमेन्द्रसिंह राणावत ने किया। विद्यालय में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली श्क्षििका ललिता जीनगर एवं अरूणा खण्डेलवाल को तथा प्रतिभावान छात्र शैलेष कुमार व आकाश वैष्णव को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोमवार को फतहनगर के आदर्श ज्ञान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।