फतहनगर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई। जगह-जगह बच्चों ने इस अवसर पर नायाब कार्यक्रम भी दिए। महर्षि दयानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में फैंसी ड्रेस चित्रकला,निबन्ध,कोलाज आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे गांधी व शास्त्री बने तथा अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन लुभाया।
संस्था प्रधान कविता शर्मा ने महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डाला। महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजना यादव ने की। हितेश बुनकर ने भी विचार व्यकत किए। संचालन विक्रमसिंह चुण्डावत ने किया। इसी तरी रा.मा.वि.चंगेड़ी में संस्था प्रधान भीमपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता एवं किशनसिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दर्जन से भी अधिक बच्चों ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन दिनेश जैन ने किया। कांग्रेसजनों ने भी दोनों महापुरूषों की जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई। अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपीलाल अग्रवाल ने की। इस मौके पर पार्षद नारायणलाल मोर, मदनलाल प्रजापत, गोपाल गोयल, शैलेष पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रतनलाल कुमावत, भगवतीलाल धोबी समेत कई लोग थे।