Udaipur. हनुमान चालीसा पर आलोक के छात्रों द्वारा तैलचित्र की प्रदर्शनी का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। विधिवत उदघाटन किड्स प्लेनेट हॉल में चेयरमैन श्यामलाल कुमावत व निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया।
उप प्राचार्य शशांक टांक ने बताया कि प्रदर्शनी 15 से 25 अक्टूबर तक संस्थान परिसर स्थित श्रीराम उद्यान में होने वाली श्रीरामकथा के दौरान भी जारी रहेगी। इसमें हनुमान चालीसा के अन्तर्गत आए प्रत्येक दोहे की प्रत्येक पंक्ति को चित्रित किया गया है। प्रदर्शनी में कुल 70 तैलचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। विज्ञान प्रदर्शनी ‘‘सौयोजन’’ का भी आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान के छात्रों द्वारा तैयार मॉडल प्रदर्शित किये गये।