फतहनगर. सांवलिया सेठ की रविवार को नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जहां से भी गुजरी, सांवलिया सेठ के जयकारों से गली मोहल्ले गुंजायमान हो गए। हर जगह नगरवासियों ने सांवलिया सेठ की अगवानी को लेकर न केवल स्वागत द्वार लगाए अपितु पुष्पवृष्टि कर हर्ष व्यक्त किया।
सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए लोग उमड़ पड़े। शोभायात्रा में सबसे आगे विनायक विराजित रथ चल रहा था। इसके पीछे ही नगरवासी महिला एवं पुरूष नाचते-गाते चल रहे थे। ठीक इसके बाद सुसज्जित रथ में सांवलिया सेठ का बेवाण विराजित किया गया जहां सांवलिया सेठ के पुजारी गोविंद एवं श्रद्धालुगण चंवर डुलाते चल रहे थे।
शोभायात्रा में पीछे हनुमान की विशाल प्रतिमा सजा रथ एवं पीछे वाहनों की कतार ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर से रवाना होकर कृषि उपज मण्डी, रोड़वेज बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, अस्पताल रोड़ होते हुए मुख्य चौराहा पर एवं वहां से नया बाजार, प्रताप चौराहा होते हुए पालिका कार्यालय के समीप स्थित भजन संध्या स्थल पर पहुंची जहां पर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व चित्तौडग़ढ़ जिले के मण्डपिया से सांवलिया सेठ का वेवाण नगर के ईंटाली चौराहा पर पहुंचने पर नगरवासियों ने अगवानी की। शोभायात्रा में भजन संध्या के आयोजक रतनलाल बुनकर, सांवलिया भक्त मण्डल समेत सैकड़ों श्रद्धालुजनों ने शिरकत की। जगह-जगह शोभायात्रा का बंदूकों की सलामी के साथ स्वागत किया गया। मुख्य चौराहा पर आतिशबाजी की गई।