एबीवीपी की छात्र संसद तो केन्द्रींय छात्रसंघ की प्रांतीय छात्र पंचायत का आयोजन
Udaipur. छात्र हितों के मद्देनजर सभी को चिंता होने लगी है। अब ये चिंता चाहे चुनाव आते देखकर हो रही है या वाकई छात्र हितों के प्रति सभी चिंतित हैं, यह तो वे ही जानें लेकिन शुक्र है कि कुछ तो अमल दरामद हुई। एबीवीपी की ओर से विज्ञान महाविद्यालय में छात्र पंचायत हुई तो सुविवि केन्द्री य छात्रसंघ की ओर से कृषि महाविद्यालय में प्रांतीय छात्र पंचायत का आयोजन हुआ।
साइंस कॉलेज में हुई छात्र पंचायत में राज्यव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि युवाओं को अपने मत का सदुपयोग करना चाहिए। जिस युगपुरुष स्वाेमी विवेकानंद ने पूरे विश्वि में देश का नाम रोशन किया, उसके पदचिह्नों पर चलें। उनका अनुसरण करें। कई नेता ऐसे होते हैं जो सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े लोगों को मौका नहीं मिलता। नेताओं ने आज के जमाने में देश और युवाओं को खोखला करने के लिए जातिगत राजनीति करना शुरू कर दिया। उन्होंने एबीवीपी के बूथ चला यूथ की ओर के फॉर्म का उदघाटन किया।
महापौर रजनी डांगी ने छात्राओं की सुरक्षा के विषय पर कहा कि छात्राएं स्वयं को दुर्बल नहीं समझें। समय आने पर वह दुर्गा का रूप भी धारण कर सकती है।
उधर कृषि महाविद्यालय में हुई प्रांतीय छात्र पंचायत में भयावह बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाहचार एवं राज्यघ की शैक्षिक स्थिति पर छात्रसंघों की सोच विषय पर वक्ताओं में विचार व्यक्त किए। सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल, सीएसएस के सूर्यप्रकाश सुहालका आदि मौजूद रहे वहीं कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, डीएसडब्यू प्रो. दरियावसिंह चूंडावत आदि ने वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में युवाओं की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।