मोदी की शान में कविता पढ़ने से नाराज कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
Udaipur. नगर निगम की ओर से रविवार शाम दशहरा-दीपावली मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि अब्दुल गफ्फार द्वारा भाजपा प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ने पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई वहीं सोमवार को इस बारे में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कवि सम्मेलन का सारा खर्च उदयपुर शहर भाजपा उम्मीदवार के खाते में जोड़ने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात कवि सम्मेालन में चित्तौवड़गढ़ के कवि अब्दुल गफ्फार ने मोदी की शान में कसीदे पढ़े। इस पर निगम में प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस के दिनेश श्रीमाली, मनीष श्रीमाली, राकेश खोखावत, बाबूलाल घावरी आदि ने इस पर आपत्ति जताई। आपत्ति करने पर भाजपा सफाई समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी के बीच कहासुनी हो गई। कांग्रेस पार्षद बाबूलाल घावरी के साथ मारपीट भी हुई बताते हैं। इसके बाद कुछ देर कवि सम्मेलन बंद रहा और फिर हरिओम पंवार ने कुछ हल्की फुल्की बातें कर वातावरण को हल्का किया। फिर कवि सम्मेलन यथावत शुरू हो पाया।
मामले को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार सुबह कलक्ट्रे्ट पहुंचे। इस दौरान करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद दर्जनों पार्षद व कांग्रेसियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इनका आरोप है कि गफ्फार को जानबूझकर बुलाया गया और मोदी की तारीफ करवाई गई। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या, त्रिलोक पूर्बिया, दिनेश श्रीमाली, मो. अयूब, माकपा के राजेश सिंघवी आदि भी मौजूद थे।