फतहनगर. दीपावली के दूसरे दिन यहां द्वारिकाधीश मंदिर पर खेंखरे पर अन्नकूटोत्सव समेत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में मंदिर कमेटी एवं नगरवासियों की हुई बैठक में अन्नकूट वितरण करने तथा इसकी मात्रा 30 क्विंटल तय किया गया
इसके अलावा मंदिर प्रांगण में आदिवासी चावल व चंवले का अन्नकूट लूटेंगे। अन्नकूट लूटने से पहले आदिवासी गवरी नृत्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के बाहर मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी। अन्नकूट वितरण के लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था रहेगी। बैठक में कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, राधेश्याम बागला, राधेश्याम मंगल, मन्नालाल लावटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम सोनी, शैलेश पालीवाल समेत कई प्रमुख नगरवासी मौजूद थे।