हिन्दुस्तान ज़िंक के सुरक्षा कार्यक्रम ‘आरोहन’ की शुरुआत
Udaipur. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से मंगलवार को हुए विभिन्न समारोह में ‘आरोहन’ सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी एन्गेजमेंट का शुभारंभ हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयों में हुआ। कंपनी ने ‘मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी’ के लिए शुभंकर भी लांच किया। इसका अर्थ है कि सभी को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है और सुरक्षा नियमों का जिम्मेदारी से स्वयं को अनुपालन करना है। सभी कार्यक्रमों में कंपनी के अधिकारियों सहित जिले के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्तान जिंक की विश्व की सबसे बड़ी जिंक उत्पादन खदान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में तथा विश्व का सबसे बड़ा सिंगल जिंक स्मेल्टिंग काम्पलेक्स चित्तौडगढ़ जिले में स्थित है। इसके अतिरिक्त राजसमंद जिले में दरीबा खदान एवं सिन्देसर खुर्द तथा दरीबा में ही स्मेल्टिंग काम्पलेक्स एवं जावर में सीसा-जस्ता खदान स्थित है। अमेरिकन कंपनी डयूपोन्ट को हिन्दुस्तान जिंक ने कंपनी में सुरक्षा संबंधित विषयों की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया है। ड्यूपोन्ट गत 20 वर्षों से विभिन्न कंपनियों में सुरक्षा संबंधित कार्य करती रही है तथा हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों का ‘जीरो हार्म’ जोन में लाने के लिए कार्य करेगी।
हिंदुस्ताान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी ने कंपनी की चन्देरिया इकाई में सुरक्षा अभियान ‘आरोहन’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चित्तौड़गड़ के जिला कलक्टर रवि जैन मौजूद थे। राजसंमद स्थित दरीबा खान, सिन्देसर खुर्द तथा स्मेल्टिंग काम्पलेक्स में राजसमंद के जिला कलक्टर यशवंत बी. प्रीतम ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान कंपनी के मुख्य प्रचालन अधिकारी सुनील दुग्गल मौजूद रहे। भीलवाड़ा के माइंस एंड सेफ्टी के डायरेक्टदर जनरल डी. सी. सक्सेना ने भीलवाड़ा की रामपुरा आगूचा खदान में आरोहन की शुरूआत की। यहां हिन्दुस्तान जिंक के हेड- टेक्निकल माइनिंग कबीर घोष उपस्थित रहे। मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने देबारी जिंक स्मेल्टर में तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच.आर. एच. के. मेहता ने जावर खदान में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश् जोशी ने कहा कि ‘कर्मचारियों के लिए सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं एवं इसी को मद्देनजर रखते हुए ड्यूपोन्ट को नियुक्त किया गया है।’ इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फैडरेशन के प्रतिनिधि तथा डयूपोन्ट के वरिष्ठ अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक एवं संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।