फतहनगर. एक जमाना था जब चुनाव प्रचार साइकिल पर और पैदल ही हुआ करता था। समय के साथ उम्मीदवारों ने प्रचार का तरीका बदला तथा आज इंटरनेट की पहुंच गांव-गांव हो जाने से प्रचार का तरीका भी हाइटेक हो गया है। हर एक के पास स्मार्ट फोन मिल ही जाता है।
गांवों में भी इंटरनेट क्रान्ति हो जाने से विचारों को एक दूसरे तक पहुंचाने को गति मिली है। चुनाव नजदीक है। पार्टियों के समर्थक नेताओं के विचारों एवं दावों को सोशल मीडिया का उपयोग कर आम आदमी तक पहुंच रहे हैं। इनके जरिए अपनी पसंद की पार्टी को समर्थन देने की अपील की जा रही है। फेसबुक से वैसे तो सभी नेता जुड़े हुए हैं लेकिन सर्वाधिक लोकप्रियता प्रधानमंत्री पद के घोषित भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी को मिल रही है। मोदी के नाम पर उनके समर्थकों ने कई पेज बना दिए।
बसपा उम्मीदवार राजकुमार श्रीमाली ने चन्देसरा, विजनवास, बिकरणी, घासा खेड़ी, घासा चौराहा, झालों का गुड़ा, मारूवास, मुणवास, राया समेत कई गांवों का दौरा कर जनता से परिवर्तन के नाम पर वोट मांगे। श्रीमाली के साथ नगर बसपा अध्यक्ष बाबुलाल यादव,विनोद त्रिवेदी, जदीश मेनारिया, रमेश डांगी, युनूस खान, राजू खटीक, वरदीचंद डांगी आदि भी थे। विधायक पुष्करलाल डांगी ने भी त्यो,हार के बहाने लोगों से सम्पर्क किया।