भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा
udaipur. रूप चतुर्दशी पर कांग्रेस के 63 उम्मीेदवारों की घोषणा के बाद भाजपा ने मंगलवार रात 176 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। भाजपा ने कई सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को ही दोहराया है वहीं कुछ युवाओं को भी मौका दिया है।
मेवाड़ पर नजर डालें तो उदयपुर शहर से गुलाबचंद कटारिया को ही चुनाव लड़ाने का निर्णय किया वहीं उदयपुर ग्रामीण में पार्षद फूलसिंह मीणा को उम्मीादवार बनाया है। बहुप्रतीक्षित मावली सीट जातिवाद की भेंट चढ़ी और डांगी जाति की बहुलता को देखते हुए यहां के मंडल अध्यक्ष दलीचंद डांगी को उम्मीदवार बनाया गया है। झाड़ोल से निवर्तमान विधायक बाबूलाल खराड़ी पर ही विश्वास किया गया है। सलूम्बर से अमृतलाल मीणा, खेरवाड़ा से नानालाल अहारी, डूंगरपुर से देवेन्द्र कटारा, आसपुर से गोपीचंद मीणा, चौरासी से सुशील कटारा, घाटोल से नवनीत निनामा, गढ़ी से जीतमल खांट, बांसवाड़ा से धनसिंह रावत, बागीदौरा से खेमराज गरासिया, कुशलगढ़ से भीमा भाई को उम्मीदवार बनाया गया है। गोगुंदा से प्रताप गमेती के अलावा वल्लभनगर को प्रतीक्षा में रखा गया है। राजसमंद से पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वररी, कुंभलगढ़ से सुरेन्द्रंसिंह राठौड़, भीम से हरिसिंह रावत और नाथद्वारा से सीपी जोशी को एक वोट से हराने वाले कल्याणसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। निम्बाहेड़ा से जहां श्रीचंद कृपलानी, कपासन से अर्जुन जीनगर, बेगूं से सुरेश धाकड़, चित्तौड़ से चन्द्रभानसिंह, बड़ी सादड़ी से गौतम दक, प्रतापगढ़ से नंदलाल मीणा को टिकट दिया गया है। कैलाश मेघवाल को शाहपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट को लेकर कटारिया ने रणधीरसिंह भींडर को लेकर दो दिन पूर्व ही बयान दिया था कि अगर इन्हें टिकट दिया गया तो ठीक नहीं होगा। इसके विरोध में भींडर समर्थकों ने सोमवार को खेरोदा में जोरदार प्रदर्शन भी किया था। सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे एवं पार्टी के राष्ट्री य अध्यदक्ष राजनाथसिंह स्वसयं का इस सीट की ओर ध्यापन है।
कांग्रेस में खेरवाड़ा से दयाराम परमार का हालांकि अंदरुनी काफी विरोध बताया जा रहा था लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। सलूम्बर से निवर्तमान विधायक बसंतीदेवी मीणा और गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया को ही उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस जानकारों का दावा है कि वर्तमान में घोषित 63 में से 45 उम्मीदवार सीट निकाल लेंगे। शेष रहे 137 में से सरकार बनाने के लिए 55 सीटें और आवश्यक होंगी।