विधानसभावार कर्मचारी नियुक्त
खर्चों पर नजर रखेंगे पर्यवेक्षक
Udaipur. विधानसभा आमचुनाव के दौरान आवश्यक सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान के लिए स्थापित जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष में राउण्ड द क्लॉक 24 घण्टे कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक कम्प्यूटर एवं टेलीफोन की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) नरेन्द्र कोठारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आईएएस प्रशिक्षु नमित मेहता को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 1800-180-6450 एवं 0294-2410431 है।
दो पर्यवेक्षक नियुक्त : चुनाव व्यय संबंधी शिकायतों एवं सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। एसीएम अनिल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर, मावली, वल्लभनगर एवं सलुम्बर के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रसेनजीत सिंह तथा उदयपुर ग्रामीण, झाडो़ल, खेरवाडा़ एवं गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्रों के लिए अरिजू जयकरण को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव व्यय संबंधी शिकायत या सुझाव हेतु उक्त पर्यवेक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है। चुनाव के दौरान दोनों पर्यवेक्षक सर्किट हाउस में निवास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसेनजीत सिंह का कमरा नम्बर 302 एवं मोबाइल नम्बर 075978-17116 है तथा अरिजू जयकरण का कमरा नम्बर 304 व मोबाइल नम्बर 075978-17118 है।