Udaipur. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन 6-7 दिसम्बर को उदयपुर के फतह स्कूसल में होगा। इसमें राज्यव के करीब दस हजार से अधिक शिक्षक भाग लेंगे।
अधिवेशन के संयोजक शंकर बया ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियों हेतु जिला कार्यकारिणी तथा जिले की 19 उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को फतह स्कूल में हुई। सहसंयोजक पुरूषोत्तम दवे होंगे, जबकि जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत तथा जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता उपसंयोजक होंगे। बैठक में विभिन्न कार्य विभाजन तथा आर्थिक सहयोग हेतु चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि 2006 के बाद पुनः उदयपुर जिले में आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन पर विशेष चर्चा होगी, साथ ही शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया जायेगा। अधिवेशन स्मारिका ‘अभ्यर्पण’ का प्रकाशन भी होगा। जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि कार्यकर्ताओं में अधिवेशन के प्रति पूर्ण उत्साह है तथा वे अपने क्षेत्र में जाकर अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।