नई दिल्ली में बन रहे राजस्थान मंडप के पार्श्व भाग में बनेगी
Udaipur. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर तक चलने वाले 33 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की मुख्यी थीम इस बार भरतपुर के मोती महल और पृष्ठ भाग में उदयपुर शैली की शानदार हवेली राजस्थान मंडप की शोभा बढा़एगी।
राजस्थान मंडप की नोडल एजेंसी राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम लिमि. के प्रबंध निदेशक भास्कर चटर्जी ने बताया कि राजस्थान मंडप को परम्परागत ढंग से सुसज्जित करने के लिए चिरंजन संस्था के रंजन खन्ना के निर्देशन में कलाकारों ने काम करना शुरू कर दिया है। भव्य हवेलीनुमा राजस्थान मंडप के मुख्य द्वार को राजस्थान की परम्परागत चित्र शैली से सजाया संवारा जायेगा। भरतपुर के मोती महल को प्रवेश द्वार की झांकी में इसके पार्श्वह हिस्से में नक्काशीदार जालियों को विभिन्न रंगों के संयोजन से प्रकाशमय किया जाएगा।
राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि मुख्य थीम एरिया में राजस्थान की विश्व प्रसिद्घ लाख की चूडि़यां बनाने के साथ ही लूम पर कपडे़ की बुनाई और ब्लॉक प्रिंटिग आदि कार्य दर्शाये जाएंगे। मंडप में राजस्थान के प्रसिद्घ हस्तशिल्प कलाकारों की विभिन्न कलाओं का जीवंत प्रदर्शन भी किया जायेगा। साथ ही प्रदेश की कला संस्कृति और विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों को मॉडल्स, चार्ट्स आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। मंडप के मध्य भाग में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों और पृष्ठ भाग तथा ऊपरी मंजिल पर राजस्थान के जगप्रसिद्घ हस्तशिल्प उत्पादों एवं अन्य वस्तुओं की बिक्री की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि प्रगति मैदान के लाल चौक थियेटर पर 20 नवम्बर को ‘राजस्थान दिवस’ भी मनाया जाएगा।