आंदोलन दर आंदोलन के बाद भी सोया है विभाग
फतहनगर. कस्बे में प्रताप चौराहा के समीप फतहनगर-सनवाड़ मार्ग स्थित रेलवे समपार फाटक पल-पल में बंद होने के कारण लोग परेशान हैं। पहले मार्ग पर यातायात का दबाव कम था, लेकिन ब्रॉडगेज बनने एवं रेलों के अधिक संचालन से दिन में कई मर्तबा समपार फाटक बंद रहती है।
फाटक बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती है। बीच में डिवाइडर नहीं होने से जैसे ही फाटक खुलती है। वाहन चालक अपने वाहन को आड़ा तिरछा निकालने का प्रयास करते हैं और ऐसे में कई बार वाहन चालक आपस में भिड़ जाते हैं। कई मर्तबा जाम की स्थिति काफी समय तक नहीं सुलझती। ऐसा नहीं है कि रेल विभाग को इस बारे में मालूम नहीं हो। जन जागरण मंच ने इसको लेकर आंदोलन दर आंदोलन भी किए लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।
पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने अण्डरब्रिज का काम स्वीकृत होने की बात कही थी लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने इससे इंकार किया। रेलवे अधिकारियों ने गत दिनों स्टेशन के निरीक्षण के वक्तं यहां की स्थिति का जायजा लिया लेकिन जगह कम होने से मामला आगे नहीं बढ़ा। हालांकि लोग चाहते हैं कि कुछ आगे उदयपुर की ओर जाने पर पुलिया आती है। इस पुलिया को थोड़ा चौड़ा कर इसके नीचे से अण्डरब्रिज निकाला जा सकता है। अण्डरब्रिज के अभाव में कई बार घायलों एवं रोगियों की जान पर बन आती है। फाटक बंद होने के बाद रोगी या घायल सनवाड़ अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाते। युवा गोवर्धन सोनी ने बताया कि दिन में कई बार जाम लगता है तथा इसका प्रभाव प्रताप चौराहे तक होता है। प्रताप चौराहे पर इससे भीड़ भाड़ हो जाती है। समपार फाटक के दूसरी ओर दो शिक्षण संस्थान भी हैं जहां बड़ी संख्या में बच्चे अध्ययनरत हैं। बच्चों को भी इससे परेशानी होती है।