मोटापे से बचाना से तो बच्चों को जंक फूड से दूर रखें
तीस दिन में सौ शिविर लगाएगा दीर्घायु एडवांस डायबिटीज क्लिनिक
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा मधुमेह रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में मधुमेह जागरूकता अभियान के तहत प्रात: गुलाबबाग में प्रात:कालीन भ्रमण के लिए आने वाले हर उम्र के 250 पुरूषों व महिलाओं की नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच के साथ ही अभियान का आगाज हुआ। उधर दीर्घायु एडवांस डायबिटीज क्लिनिक व रोटरी क्लब हेरिटेज के साझे में तीस दिन में सौ शिविर लगाए जाएंगे।
दोपहर में आलोक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में डॅा. डी. सी. शर्मा ने माता-पिता से आग्रह किया कि यदि वे अपने बच्चों को एक स्वस्थ एवं निरोगी जीवन देना चाहते हैं तो उन्हें जंक फूड से दूर रखें ताकि उनमें मोटापा न बढ़े क्योंकि मोटापे से मधुमेह रोग होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है। बच्चों में पिछले कुछ वर्षों में मोटापा बढऩे की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जिस कारण उन्हें मधुमेह रोग ने घेर लिया है। उन्होंने बच्चों को भी स्वस्थ रहने के प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि बुधवार को सांय 4 बजे बोहरा गणेशजी मंदिर पर निशुल्क रक्त जांच शिविर होगा। कार्यक्रम में सचिव सुरेन्द्र जैन, आलोक स्कूल के निदेशक डॅा. प्रदीप कुमावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
30 दिन में 100 शिविर
शिविरों की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। दीर्घायु के आनंद चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर उदयपुर जिला व शहर, देबारी, डबोक, फतहनगर, आकोला, भींडर, कानोड़, वल्लभनगर, मावली, भोपालसागर, कपासन, कुराबड़, बंबोरा व बड़ी सादड़ी में होंगे। चतुर्वेदी ने बताया कि इन शिविरों में निशुल्क जांच की जाएगी तथा रोग पर परामर्श और रोग के प्रति रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बार-बार प्यास लगना, पेशाब आना, भूख लगना, अकारण वजन कम होना, जल्दी थकान होना, हाथ पैरों में झनझनाहट होना आदि डायबिटीज के संकेत होते हैं।