दौरे और जनसम्पर्क पर टिकी आस
फतहनगर. विधानसभा चुनाव के मतदान में महज एक पखवाड़ा शेष है लेकिन अब तक यहां के बाजारों में कोई प्रचार सामग्री नहीं लग पाई है। आचार संहिता के डंडे का डर हर किसी को सता रहा है।
चुनाव घोषणा से पहले तक बाजार में नेताओं के होर्डिंग लगे थे जिन्हें आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन ने उतरवा लिया। इन दिनों जबकि उम्मीदवारों के दौरे शुरू हो चुके हैं नगर में कहीं भी किसी भी पार्टी के झण्डे, बैनर नजर नहीं आ रहे हैं। उम्मीदवारों ने भी मान लिया है कि वे प्रचार-प्रसार का नाटक छोड़ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। हालांकि अभी तक भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार अपने साथ कार्यकर्ताओं को लेकर दौरे कर रहे हैं। अलग से कोई नेता अभी फील्ड में नहीं जुटा है। यही कारण है कि गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार कार्यवश बाहर गए तो उनके दौरे भी नहीं हुए। इधर भाजपा उम्मीदवार दलीचंद डांगी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, सहकारी समिति चेयरमेन शंकरलाल पालीवाल, पूर्व उप प्रधान कृष्णगोपाल पालीवाल,साकरिया खेड़ी सरपंच कुलदीपसिंह चुण्डावत, जिला महामंत्री चन्द्रगुप्तसिंह चौहान आदि के साथ फलीचड़ा,फलीचड़ा खेड़ी, भोजलाई, कुंचोली, भील बस्ती, साकरोदा, ऊंखलियों का खेड़ा, गुसाई बस्ती, गाडरियावास, मरतड़ी, मोरड़ी, जावड़, कीमाखेड़ा, रोडी, काला भील बस्ती, भारोड़ी, भील बस्ती, वारणी, मावली व फतहनगर का दौरा कर सभाएं सम्बोधित की तथा लोगों से भाजपा को मत देने की अपील की।