स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा व्यावसायिक प्रशिक्षण
Udaipur. वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत चार जिलों में ग्रामीण युवाओं को आवश्याकता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण पर 80 लाख रुपए खर्च करेगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को देबारी स्थित टाया मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल में वेदान्ता की हेड कार्पोरेट रिलेशंस श्रीमती विकास गोस्वामी ने किया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित प्रशिक्षण विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए है जिनकी पढाई अधूरी छूट गई है। यह प्रशिक्षण युवाओं को बाजार में मांग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने में लाभदायक साबित होगा। प्रशिक्षण के पाठ्यक्रमों का चयन समय-समय पर रोजगार के बाजार के विश्लेसषण के आधार पर किया गया है व प्रशिक्षण से तकनीकी कौशल के साथ व्यक्तित्व विकास, कम्यूटर साक्षरता एवं अंग्रेजी षिक्षा भी होगी, जिसका लाभ प्रशिक्षणार्थियों को निश्चेय ही मिलेगा।
वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक संकल्प संस्थान के सहयोग से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्धेश्यस से चार जिलों उदयपुर, अजमेर, भीलवाडा एवं चित्तौडगढ़ के 500 पंजीकृत युवाओं को विभिन्न ट्रेड माइनिंग, वेल्डिंग, ड्रिलिंग, इलेक्ट्रीतशियन, कटिंग, टेलरिंग एवं एम्ब्रॉयडरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु अलग-अलग जिलों से आए प्रशिक्षणार्थियों को भोजन एवं आवास व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध होगी। हिन्दुस्तान जिंक प्रति प्रशिक्षु 15,690 रुपए व्यय करेगा तथा संपूर्ण कार्यक्रम की कुल लागत अस्सी लाख रुपए होगी। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष मनीष नलवाया ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि प्रशिक्षणार्थी व्यवसाय से जुडे़ व लाभ ले। हिन्दुस्तान जिंक की इस पहल की संकल्प संस्थान सराहना करती है। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर इंचार्ज सुषमा शर्मा व अनेक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।