बाइक सवार महिला बाल-बाल बची
फतहनगर. बिजली विभाग के दफ्तर में काफी जगह होने के बावजूद विभाग ने उदयपुर-चित्तौड़ मुख्य सडक़ पर ही डाका डाल दिया है। बिजली के नगर स्थित दफतर के बाहर बिजली के पोल सडक़ पर ऐसे बिखरे पड़े हैं कि राहगीरों को परेशानी हो रही है। ये पोल एक जगह नहीं बल्कि कई स्थानों पर पड़े हैं तथा इनके बेतरतीब पड़े होने से रात्रि के समय लोग खासी परेशानी महसूस कर रहे हैं।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व पोल सडक़ पर पड़े होने से एक बाइक सवार दो वाहनों के बीच ऐसा फंसा कि उसने बाइक पोल पर चढ़ा दी। बाइक के पीछे उसकी पत्नी बैठी थी जो कि असंतुलित होकर गिर गई। यह तो संयोग था कि वह पोल की ओर गिरी अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी। सडक़ पर पोल इस तरह रखे गए हैं कि रात को लाइट सामने गिरने पर पोल नजर ही नहीं आते तथा वाहन चालक अपने वाहन को पोल पर चढ़ा देता है। इस गफलत के कारण किसी की भी जान जा सकती है। बिजली विभाग के दफतर में काफी जगह यों ही पड़ी है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी भी पोल सडक़ पर ही डलवाते हैं। इतना ही नहीं पोल के बहाने सडक़ के किनारे पर गन्दगी भी डाली जा रही है। नगर में घुसते ही गन्दगी से यात्री रूबरू होते हैं तथा बदबू के कारण परेशान हो जाते हैं। लोगों ने गन्दगी को व्यवस्थित डालने का आग्रह किया है।