Udaipur. उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि देश के उत्थान एवं विकास में अल्पसंख्यकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है लेकिन इसके बावजूद देश की आजाद के 67 वर्ष बाद भी राजनीतिक पार्टियां अल्पसंख्यकों को केवल यूज़ करती आ रही है।
अल्पसंख्यकों के हितों की बड़ी-बड़ी बातें तो सभी पार्टियां करती है लेकिन वे सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है। यही कारण है कि शहर से आज तक किसी भी पार्टी ने किसी भी अल्पसंख्यक को विधानसभा या लोकसभा का टिकिट नहीं दिया है। यदि जनता उन्हें चुनती है तो निश्चित रूप से जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का हल निकलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वे आज एक रेस्टोरेंट में आयेाजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि वे भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूब चुके भ्रष्टाचारियों को जनता के समक्ष लाना, समाज में भेदभावपूर्ण नीति का विरोध, भाई-भतीजावाद एंव भ्रष्टाचार को रोकने, उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना का भरसक प्रयास करना, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था कराना, शहर की खस्ताहाल सडक़ों को युद्ध स्तर पर ठीक कराना एवं जहां सड़क़ें नहीं है वहां सड़क़ों का निर्माण करवाना, सौर उर्जा के जरीये गरीबों को बिजली देने का प्रयास, समय पर निर्धनों को राशन सामग्री मिल सके, इसके लिए हर संभव मदद कराना तथा इसके साथ ही 2002 में बनायी गई बीपीएल सूचीरद्द कराकर आर्थिक आधार पर नहीं सूची बनवाना, थेले लगाकर सडक़ों पर कारोबार करने वालों के लिए उचित स्थान के साथ ही लाईसैंस दिलवानें का प्रयास करूंगा। हम भी धर्मों का आदर करते है एवं सभी धर्मो को साथ लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव रख्ना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा। शहर में बढ़ती यातायात समस्या को सुचारू बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि सीवरेज लाईन से झीलों में फैल रही गंदगी को रूकवाना, उवं ढीलों का विकास करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेंगी। साथ ही झीले किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को शीघ्र ही रूकवाना,आयड़ नदी का समुचित विकास करवायें जाने का प्रयास किया जाएगा। आज सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों में जनता से वादे बहुत कर लेती है लेकिन उन्हें पंाच में भी पूरा नहीं कर जनता से धोखा करती रही है। ऐसे नेताओं को जनता आज तक विजयी बनाती आ रही है लेकिन अब समय आ गया है कि जनता अपनी समझ से पार्टियों को नहीं वरन् प्रत्याशी की योग्यता के आधार पर चयन कर उसे विजयी बनाएं।