जमीन के सौदे का मामला, शव मिला था 15 नवंबर को
उदयपुर। शहर के भुवाणा क्षेत्र में युवक ने सुपारी मिलने पर अपने ही काका की हत्या कर दी। एडवांस राशि के बाद सौदे की गई जमीन की बाकी राशि देने की बजाय खरीदार ने विक्रेता के भतीजे को ही उसकी हत्या की सुपारी दी थी। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सुपारी लेने वाले युवक एवं उसके मित्र को आज अदालत में पेश किया, जहां उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए।
पुलिस उपाधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि भुवाणा गांव के श्मशान के बाहर खड्डे में डागलियों की मगरी निवासी खेमराज (55) पुत्र धन्ना डांगी का शव 15 नवम्बर को गांव के बाहर श्मशान के पास गड्ढ़े में मिला था। परिजनों के मुताबिक खेमराज शराब का आदी था तथा उसके हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान लगा था। उसकी स्कूटी व मोबाइल गायब होने पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी थी। पुलिस ने जब मृतक के नाम दर्ज जमीनों की जांच की तो पता चला कि एक प्लॉट का सौदा उसने आमेट निवासी मनोजसिंह उर्फं शेरू से किया था। पता करने पर सामने आया कि सौदे के एवज में खेमराज को महज पांच हजार रुपए ही मिले थे जबकि शेष राशि मनोजसिंह ने बाद में देने का झांसा दिया था। पुलिस ने खेमराज के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसकी अंतिम बार बात भतीजे प्रकाश उर्फ फकरिया पुत्र माणकलाल डांगी से हुई थी। प्रकाश की कॉल डिटेल से पता चला कि उसने कुमावतपुरा निवासी विक्की उर्फ प्रदीप पुत्र पन्नालाल सेन से वारदात की रात बातें की थी। इस मामले का खुलासा होने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि खेमराज की हत्या की सुपारी उसी के भतीजे प्रकाश उर्फ फकरिया ने ली थी। यह हत्या जमीन के पैसे हड़पने की नीयत से आमेट निवासी मनोजसिंह उर्फ शेरू ने दी थी। योजनानुसार दोनों आरोपियों ने खेमराज को शराब पिलाई और बाद में लात-मुक्कों से मारपीट कर अर्धचेतन अवस्था में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपी प्रकाश एवं विक्की उर्फ प्रदीप सेन को आज अदालत में पेश किया जहां उन्हें अठारह दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। इस दौरान सुपारी देने वाले आरोपी एवं मृतक का मोबाइल तथा जमीन के दस्तावेज आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी। डिप्टी ने बताया कि आरोपी प्रकाश शातिर अपराधी है और थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ सोलह से अधिक मुकदमे दर्ज हैँ जबकि दूसरे आरोपी विक्की के खिलाफ भी छह मामले दर्ज हैं।