फतहनगर. पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव अम्बालाल की 88 वीं दीक्षा जयन्ती एवं श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ‘कुमुद’की 76 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यहां के अम्बेश पावनधाम संस्थान परिसर में दस दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आगाज हुआ।
शिविर का शुभारम्भ उगमवती एवं संयमप्रभा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर पावनधाम संस्थान के कोषाध्यक्ष थावरचंद बापना, सह कोषाध्यक्ष लादुलाल चण्डालिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, उपाध्यक्ष खेमराज मेनारिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा, फतहनगर श्रीसंघ प्रमुख पूरणमल सिंयाल, सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबुलाल उनिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक मीणा, पूर्व पार्षद शांतिलाल चण्डालिया,अशोक जैन आदि अतिथि थे। अतिथियों ने भगवान धनवन्तरि की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। समिति संस्थापक देवीलाल मेनारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। पहले दिन 54 रोगियों की जांच एवं परामर्श उपरान्त दवाएं दी गई जबकि पाइल्स ऑपरेशन के लिए 15 जनों का पंजीयन किया गया। ऑपरेशन रविवार को होंगे। शिविर में दक्ष वैद्य गंगाप्रसाद चौबीसा, भूरालाल पालीवाल, नारायणलाल, जयन्त कुमार आदि सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में रोजाना सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जांच, परामर्श एवं दवा वितरण होगा।
इनका होगा उपचार : धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति एवं पावनधाम संस्थान के साझे में 29 दिसम्बर तक चलने वाले इस शिविर में विशेषकर पाइल्स (मस्सा) के नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं में होने वाली ल्युकोरिया का आयुर्वेद पद्धति से उपचार होगा। उदर रोग, श्वांस कास, एसीडिटी, जोइंटपेन, डायबिटीज समेत विभिन्न रोगों का उपचार भी किया जाएगा।