गोभक्त का स्मरण
फतहनगर. शिवसेना के तत्वावधान में शुक्रवार को गौ भक्तू पं. मुरली बोहरा के बलिदान दिवस पर संभाग प्रमुख समरसिंह बुन्देला ने पूर्व में फतहनगर में गायों पर तेजाब डाले जाने की घटना का अब तक खुलासा नहीं होने पर आक्रोश भी जताया।
रोडवेज बस स्टेण्ड पर आयोजित सभा के शुभारम्भ पर बोहरा की तस्वीर के समक्ष अतिथियों के हाथों द्वीप प्रज्जवलन किया गया। बुन्देला ने दिवंगत पूर्व राज्य प्रमुख पं. बोहरा के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर गायों को बचाने का आग्रह किया। सभा को पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक मीणा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला अध्यक्ष अशोक कटारिया आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शंकरलाल चावड़ा, मुकेश पारासर आदि का सांवलियाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिवसेना के जिला प्रमुख ललित लौहार,जिला संगठन प्रमुख नरेश खींची,उप जिला प्रमुख मदनलाल पालीवाल, तहसील प्रमुख रमेश वैष्णव, नगर प्रमुख पूरणपुरी गोस्वामी, मानखण्ड शाखा प्रमुख देवराज, मोरठ शाखा प्रमुख नारायणसिंह, चंगेड़ी शाखा प्रमुख घीसुलाल मेवाड़ा, गणेश प्रजापत, सोहनसिंह, रामचन्द्र, दीपक जोशी, गोवर्धन मेवाड़ा,पूरणदास समेत शिवसेना के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन बनवारीलाल तम्बोली ने किया।