फतहनगर. यहां के अम्बेश पावनधाम पर चल रहे नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में अब तक पाइल्स के 29 रोगियों के क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन हो चुके हैं। बुधवार को भी ऑपरेशन का काम जारी रहा।
पावनधाम एवं धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर के साझे में चल रहे इस शिविर में अब तक 448 आउटडोर रोगियों को परामर्श एवं नि:शुल्कस दवाएं प्रदान की जा चुकी है। समिति संस्थापक देवीलाल मेनारिया ने बताया कि ऑपरेशन के बाद भर्ती रोगियों के भोजन एवं आवास की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है। पावनधाम मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़, श्रीसंघ प्रमुख पूरणमल सिंयाल, सह कोषाध्यक्ष लादुलाल चण्डालिया, कन्हैयालाल सामर, कंवरलाल पीपाड़ा, बाबुलाल उनिया, मनोहरलाल कावडिय़ा आदि ने शिविर का अवलोकन किया तथा भर्ती रोगियों की कुशलक्षेम पूछी। पावनधाम में मंगलवार को नेत्र शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमंर मोतियाबिन्द से ग्रसित रोगियों का चयन कर लैंस प्रत्यारोपण के लिए अलख नयन मंदिर उदयपुर ले जाया गया।