उदयपुर। मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास के पश्चात शनिवार सुबह 11 बजे विशेष वायुयान से आगरा प्रस्थान कर गए। दो दिनी प्रवास के दौरान धर्मपत्नी के साथ उन्होंने प्रसिद्व पिछोला झील में नौका विहार किया और उदयपुर के सौंदर्य को निहारकर अभिभूत हुए।
उन्होंने सेलिब्रेशन मॉल में परिधानों सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी भी की। उन्होंने सहेलियों की बाडी़ के पास स्थित राजस्थान आर्ट स्कूल में मीनिचर कला के चित्रकारियों की सराहना की और खरीदारी भी की। शनिवार को वे विशेष विमान से आगरा प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर, देवस्थान आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, प्रोटोकॉल आफिसर, स्थानीय निकाय उपनिदेशक दिनेश कोठारी, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनको विदाई दी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भोजकुमार, सहायक देवस्थान आयुक्त प्रियंका भट्ट आदि अधिकारीगण मौजूद थे।