शराब व ड्रग माफिया पर लगाम बेहद जरूरी
उदयपुर। रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गोविन्द नारायण पुरोहित ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी की सुनवाई कर उनकी समस्याओं के समाधान ताकि रेंज में शराब माफिया पर लगाम लगाए जाने को प्राथमिकता देंगे।
आईजी पुरोहित ने कहा कि शराब व ड्रग माफिया के रैंज में सक्रिय होने की जानकारी मिली है और उस पर लगाम लगाए जाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद ाता चला है कि इंटरस्टेट बार्डर की वजह से क्षेत्र में शराब माफिया ज्यादा सक्रिय है। उनकी प्राथमिकता आम आदमी की समस्याएं सुनना ही नहीं, बल्कि समाधान देना रहेगा। आदिवासी क्षेत्र होने से यहां की समस्याएं भी अन्य संभागों से विलग हैं। आदिवासी क्षेत्र के सामाजिक अपराधों पर रोकथाम के लिए बातचीत कर सुलटारा किए जाने पर जोर दिया जाएगा। मौताणा व झगड़े जैसी पराम्पराओं पर भी नियंत्रण के लिए आदिवासी प्रतिनिधियों को लेकर समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे।