यूसीसीआई में समस्यां निराकरण शिविर
उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में चेम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में 28 वां मासिक औद्योगिक एवं व्यावसायिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक विपुल जानी द्वारा की गई।
रीको से सम्बन्धित समस्याओं के संदर्भ मे उद्यमियों द्वारा मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ नं. बी पर निर्माण ठेकेदार द्वारा नाला खोदकर छोड़ देने की समस्या रखी गई। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबंधक जी. सी. जैन ने बताया कि रेती की कीमतों में आये उछाल के कारण उक्त ठेकेदार निकासी नाले को पक्का बनवाये जाने में विलम्ब कर रहा है। इस पर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा स्वयं की लागत पर बजरी करवाने का आष्वासन दिया गया।
रीको के वरिष्ठर क्षेत्रीय प्रबंधक जी. सी. जैन ने बताया कि मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि रीको द्वारा 6 से 18 जनवरी तक एक षिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रीको से सम्बन्धित सभी कार्य जैसे प्लॉट ट्रांसफर करवाना, विस्तार करवाना, नक्षा पास कराना, अनापत्ति अथवा अनुमति प्रदान किया जाना आदि कार्य सम्पादित किये जायेगें। श्री जैन द्वारा इसके लिये पंजीकरण हेतु रीको द्वारा निर्धारित प्रपत्र की प्रति उद्यमियांे को चैम्बर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने की जानकारी दी। श्री जैन ने बताया कि मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कांे की रिपेयरिंग का कार्य 15 जनवरी से षुरू हो जायेगा तथा माह के अन्त तक पूरा हो जायेगा। श्री जैन ने बताया कि मादड़ी में मैसर्स राजा इण्डस्ट्री द्वारा जलदाय विभाग की पाईप लाईन हेतु छोड़ी गई 12 फीट भूमि पर अवैद्य कब्जे के सम्बन्ध में फैक्ट्री मालिक को उक्त कब्जा हटाने हेतु नोटिस दिये जाने की भी जानकारी दी गई। उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में चयनित उद्यमियों को औद्योगिक प्लॉट के आवंटन बाबत की जा रही कार्यवाही का भी उल्लेख किया। आईटी पार्क क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं के संदर्भ में रीको, जिला उद्योग केन्द्र एवं चेम्बर की संयुक्त टीम द्वारा मौका मुआयना कर वस्तु स्थिति का अवलोकन कर कार्य सम्पादित किये जाने का निर्णय कैम्प में लिया गया। शिविर में उपस्थित उद्यमियों द्वारा मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय कॉम्पलेक्स निर्माणकर्ताओं द्वारा जल निकासी हेतु बनाई गई नालियों को भवन निर्माण सामग्री द्वारा ब्लॉक किये जाने की भी समस्याएं रखी गई।
मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में प्राईवेट टेलिफोन कम्पनी द्वारा सड़क खोदे जाने बाबत रखी गई उद्यमियों की समस्या के संदर्भ में अधिकारियों द्वारा उक्त कम्पनी की अनुमति बाबत जांच किये जाने का आष्वासन दिया गया। मादड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे लगाई गई इन्टर लोकिंग टाइलें हटाने की समस्या के संदर्भ में रीको द्वारा उक्त टाईले पुनः लगवाये जाने का आश्वालसन दिया गया।
कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में फार्मा जॉन हेतु पर्यावरण मंजूरी के संदर्भ में रीको द्वारा बताया गया कि केन्द्रिय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मांगी गई जानकारी रीको द्वारा प्रेशित कर दी गई है। आईटी पार्क क्षेत्र के उद्यमी द्वारा मादड़ी में वायु प्रदुशण की समस्या रखी गई, इस पर प्रदूशण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा यंत्रों की मदद से प्रदुशण स्तर मापे जाने की जानकारी दी गई। एवीवीएनएल से सम्बन्धित समस्याओं के संदर्भ में उद्यमियों द्वारा बिना पूर्व सूचना के सुखेर-अम्बेरी क्षेत्र में पावरकट रखे जाने की समस्या पर अधिकारियों द्वारा पूर्व सूचना दिये जाने का आष्वासन दिया गया। भुवाणा क्षेत्र में रोड़ लाईटें बंद होने, सुखेर में सर्किट ब्रेकर लगाये जाने, उद्योगों को 3 डिजिट तक पावर फैक्टर बेनीफिट दिये जाने से सम्बन्धित प्रकरण भी शिविर में रखे गए।
नगर निगम से सम्बन्धित समस्याओं के क्रम में वेस्ट इंडिया केमिकल द्वारा मादड़ी क्षेत्र के उद्योगों को नगरीय विकास कर जमा कराने बाबत प्राप्त नोटिसों का प्रकरण रखा गया। रीको द्वारा स्पश्ट किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में अरबन डवलपमेंट टैक्स लागू नहीं होता है। शिविर में बीएसएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ट्रेफिक पुलिस, जलदाय विभाग आदि से सम्बन्धित समस्याएं भी उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत की गई जिनके निराकरण बाबत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। संचालन मानद महासचिव आशीष छाबडा ने किया।