एक मर्तबा भी नहीं पहुंचा पनघट में पानी
फतहनगर. पालिका क्षेत्र के ओगना का खेड़ा वार्ड 10 में पालिका प्रशासन द्वारा पानी का संकट मिटाने के लिए पनघट योजना के तहत काम करवाया गया लेकिन इस योजना का पानी एक बार भी पनघट में नहीं पहुंचा। यही नहीं जिस बोरवेल से इस पनघट में पानी लाया जाना था उसमें से मोटर ही गायब हो गई।
इस मामले में नमो युवा वाहिनी के जिला कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद कुमावत ने पालिका से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी। जानकारी के अनुसार पालिका बोर्ड बनने के साथ ही ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन विधायक पुष्करलाल डांगी ने पालिका को पनघट योजना स्थापित करने के निर्देश दिए थे। पालिका ने इसका ठेका भी कर दिया। पहले तो काम मंथर गति से चला और जब पूरा हुआ तो लोगों ने पानी की मांग की। पानी की डिमांड होने पर भी इस पनघट से लोगों के हलक तर नहीं हुए। यहां के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद ललितदास वैष्णव के साथ तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नानालाल रेगर के समक्ष आक्रोश व्यकत करते हुए पनघट चालू करने की मांग की थी।
रेगर ने उस समय लोगों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया लेकिन पनघट से पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी। इसके बाद वैष्णव के साथ 20 ग्रामीण अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा के पास पहुंचे, तब देथा ने डेढ़ माह में चालू करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी जब यह योजना शुरू नहीं हुई तो क्षुध होकर लोगों ने इस योजना की जानकारी ही मांग ली। इन लोगों ने बताया कि जहां करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बोरवेल खोदा गया था। इसमें वर्तमान में मोटर ही नदारद है तथा पाइप लाइन भी नजर नहीं आ रही है। अंदेशा है कि कहीं इस योजना में मिलीभगत का खेल तो नहीं हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पालिका प्रशासन योजना का लाभ दिलाए।
इनका कहना है –
मैंने निजी स्तर पर इस काम में रुचि दिखाते हुए प्रयास किया लेकिन आज दिन तक पालिका प्रशासन इस पनघट को शुरू नहीं करवा सका। अब भी यदि पनघट शुरू नहीं होती है तो प्रशासन के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य। क्यार हो सकता है।
ललितदास वैष्णव, पार्षद
मामला मेरे ध्यान में नहीं है। सोमवार को इसे दिखवाता हूं तथा कैसे भी करके यहां के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे।
गोविंदलाल माली, अधिशासी अधिकारी