दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 1-2 फरवरी को
उदयपुर। देश भर के प्रमुख अर्थशास्त्री आगामी एक व दो फरवरी को उदयपुर में वित्तीय मुद्दे व आर्थिक सुधार विषय पर मंथन करेंगे। इसके लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित होने जा रही है।
सेमीनार में देश के प्रमुख अर्थशास्त्री के अलावा डेढ़ सौ अनुसंधानकर्ता भाग लेंगे। संगोष्ठी अध्यक्ष डॉ. सुमन पामेचा ने बताया कि आने वाले प्रमुख अर्थशास्त्रियों में जयपुर से प्रो. एमके गड़ोलिया, प्रो. सतीश वत्रा, प्रो. सीएस बरला, पटियाला से प्रो. बलविन्दरसिंह, लखनऊ से प्रो. हर्षमोहन, वाराणसी से प्रो. एसएन चतुर्वेदी, अहमदाबाद से प्रो. हीनाबेन सिद्धू, राजकोट से प्रो. महेश जोशी, इंदौर से प्रो. गणेश कावडिय़ा, प्रो. ज्ञान प्रकाश, उज्जैन से प्रो. तपन चौरे, जोधपुर से प्रो. आरआर भाकर तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ से प्रो. आरसी शर्मा शामिल हैं।
सेमीनार में मौजूदा अर्थव्यवस्था, एफडीआई में छूट से अर्थव्यवस्था को मिली गति से भारत को फायदा, राजस्थान में ऊर्जा व जल संकट को लेकर भी चर्चा होगी। सेमीनार के मुख्य अतिथि पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, तथा विशिष्ट अतिथि जेआरएनआरवीयू के कुलपति प्रो. बीएस गर्ग होंगे। जबकि आरपीएससी के सदस्य प्रो. पीके दशोरा अतिथि तथा अध्यक्षता जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत करेंगे।