डॉ. गिरिजा व्यास ने किया शिलान्यास
उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मावली-बडी़ सादडी़ रेल खण्ड के आमान परिवर्तन कार्य के शुभारम्भ का शिलान्यास केन्द्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने रविवार को मावली रेलवे स्टेशन पर किया।
समारोह में सांसद रघुवीर सिंह मीणा, विधायक दलीचन्द डांगी एवं मुख्यर प्रशासनिक अधिकारी चाहते राम, मंडल रेल प्रबंधक मनोज सेठ, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं रेलवे के विभागाध्यक्ष सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार मावली-बडी़ सादडी़ रेल खण्ड की कुल लंबाई 82.01 कि.मी. है जिसकी अनुमानित लागत रु. 295.20 करोड़ है। इस रेल खण्ड पर 07 रेलवे स्टेशन, 102 समपार फाटक, 01 रोड ऑवर ब्रिज, 93 रोड अण्डर ब्रिज, 03 बडे़ पुल तथा 137 छोटे पुलों का निर्माण किया जायेगा। इस रेल खण्ड के आमान परिवर्तन के पश्चा त् इस लाइन पर गाडियों की संभावित गति 100 कि.मी. प्रति घंटा रह सकेगी।