उदयपुर। रोटरी क्लब व कंचन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी बजाज भवन में आज से प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन आज 126 रोगियों का इलाज किया। इसमें प्राकृतिक चिकित्सक डॅा. छैल बिहारी शर्मा ने कमर एवं घुटना दर्द, डायबिटीज, कब्ज, गैस, प्रोस्टेट सहित विभिन्न रोगों का प्राकृतिक चिकित्सा के जरीये उपचार किया गया।
कंचन सेवा संस्थान के सचिव संतोष पारीक ने बताया कि शिविर में आज श्यामलाल तोषनीवाल व मोहनलाल मोड ने सेवायें दी। संस्थान के अध्यक्ष डॅा. छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में रोगियों का जांच कर हाथों हाथ उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा उपलब्ध करवायी गयी।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, कंचन सेवा संस्था न के सदस्य किरणमल सावनसुखा ने शिविर का अवलोकन कर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। शिविर सोमवार को तीसरे व अंतिम भी प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक होगा।