अब नहीं होगी विवाह में परेशानी
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सोमवार को दस लाख में से एक को होने वाली बीमारी स्प्रेंजल डिफोरमिटी के दुर्लभ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन न सिर्फ सफल रहा बल्कि पीडि़ता भी सकुशल और खुश है।
मंगलवाड़ चौराहा निवासी संतोष कुमारी कंधे की विकलागंता से ग्रस्त थी। इसमें मरीज का कंधा, गले की हड्डी से चिपका रहता हैं। इससे कंधे व गर्दन का हिलना-डुलना बंद हो जाता है। कपडे़ पहनना तक मुश्किल होता है। 15 वर्ष से दर-दर भटक रही संतोष पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आई और उसका निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया। इस जटिल ऑपरेशन को पीएमसीएच के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सर्जन डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी एवं उनकी टीम ने अंजाम दिया। उन्होंने एक के बाद एक आगे एवं पीछे दो ऑपरेशन किए जिसमें पहले कंधे की हड्डी को गले की हड्डी सर्वाइकल वर्टिका से काटकर अलग किया गया। कंधे की आगे की हड्डी को भी जगह-जगह से काट कर व्यवस्थित रूप दिया गया। ऑपरेशन के बाद संतोष कुमारी अब अन्य सामान्य इंसान की तरह दिख रही हैं। उसका आत्मविश्वास पुःन लौट आया हैं।
संतोष कुमारी ने बताया कि मेरे माता-पिता को मेरी बीमारी के सही होने का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी ने बताया कि ऐसे जटिल ऑपरेशन एम्स जैसे हॉस्पिटल में ही संभव है और इसका खर्चा भी बहुत आता हैं लेकिन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में अब इस तरह के जटिल ऑपरेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हैं।