मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की चुनावी समीक्षा
उदयपुर। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, आबकारी आयुक्त, आयकर विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अलग से बनाए गए सुरक्षा प्लान की समीक्षा की। उन्होंने सीमाओं पर गश्त बढा़ने तथा चेक पोस्ट स्थापित कर असामाजिक तत्वों की रोकथाम एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरते। शांति एवं कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि एक बार पुन: मतदान केन्द्रों की स्थिति और सुरक्षा की समीक्षा आवश्यक रूप से करले और रह गई कमियों को यथा समय दूर करें। उन्होंने इन केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान निषिद्घ क्षेत्र घोषित करे और इसकी कडाई से पालना भी सुनिश्चित कराएं।
मॉकपॉल कराना जरूरी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मॉकपॉल कराए बिना मतदान तिथि को मतदान प्रक्रिया शुरू नही की जा सकती। उन्होंने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून एवं शांति व्यवस्था) नवदीप सिंह ने कहा कि निर्भीक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने चुनाव के दौरान जिलेवार उपलब्ध सुरक्षा बल की जानकारी भी दी। बैठक में उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर एवं जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने की जा रही चुनावी गतिविधियों की जानकारी भी दी। संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया ने संभाग के जिलों की विस्तृत जानकारी दी।