लोटस हाईटेक इंडस्ट्रीज
उदयपुर। दिन ब दिन बढ़ती महंगाई, क्षेत्र विशेष से अनजान, समय की कमी… ये सभी कारण हैं कि जिन्होंने प्रवीण को नई सोच बनाने पर मजबूर किया और सिर्फ 6-7 सालों की मेहनत का परिणाम यह कि आज प्रवीण का नाम शहर के उद्योगपतियों में लिया जाता है।
हम बात कर रहे हैं लोटस हाईटेक इंडस्ट्रीज के संचालक संस्थापक प्रवीण सुथार की जिन्होंने अपने पिता के पारंपरिक व्यवसाय को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि उद्योग जगत में ईमानदारी के साथ काम कर अपना एक मुकाम बनाया। वे सिविल निर्माण के बेहतर विकल्प के रूप में मकान या व्यवसाय के लिए अब स्टील के ढांचे तैयार करते हैं, जो न केवल भूकम्परोधी हैं वरन् सिविल निर्माण लागत से काफी सस्ता भी है। इसके अलावा यह फोल्डिंग भी होता है। इसे कहीं भी लाया ले जाया सकता है।
30 वर्षीय प्रवीण ने वर्ष 2007 में सिर्फ 50 हजार रुपए से कार्य शुरू किया जो आज करोड़ों के टर्नओवर तक पहुंच चुका है। उनके पिता भगवतीलाल सुथार भी इंजीनियरिंग वर्कशॉप चलाते हैं जिस पर वे जॉब वर्क के साथ-साथ लेथ मशीन का कार्य भी करते है। इनके पिता ने 1997 में मादड़ी में ही रेमसन इंजिनियरिंग एण्ड फेब्रिकेटर्स की स्थापना की जो आज भी सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। उच्च शिक्षा से अछूते रहे प्रवीण अपने काम में न सिर्फ उच्च शिक्षा वालों को पीछे छोड़ते हैं बल्कि व्यवसाय जगत में भी निरंतर सफलताएं छू रहे हैं। लोटस हाईटेक इन्डस्ट्रीज में इन्डस्ट्री डिजाइनिंग एण्ड डवलपिंग, प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग की मेन्यूफैक्चरिंग का कार्य किया जा रहा है।
माल में समझौता नहीं : प्रवीण बताते हैं कि इंडस्ट्री ज निर्माण में वे उच्चतम गुणवत्ता का टाटा, जिंदल, एस्सार कम्पनी का स्टील ही काम में लेते हैं। इसके अलावा उत्पाद में कलर कोटेड शीट व परलिंग का भी उपयोग किया जाता है जो गुजरात, चैन्नई, राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आता है। फर्म में तैयार होने वाला उत्पाद वर्तमान में जयपुर, पाली, आबूरोड़, सनवाड़, बीकानेर, राजसमन्द सहित उदयपुर के सभी औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए है। अब फर्म द्वारा राज्य की सीमा के बाहर भी जा कर उत्पादन विपणन करने की योजना है।
भावी योजना – प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से करीब 20 से 25 लोगों को रोजगार देने वाले प्रवीण बताते है कि अब 1 माह में रेडीमेड फाल्डिंग मकान की डिजाईन तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं क्योंकि सिविल निर्माण की लागत बहुत अधिक आ रही है। इस योजना पर काम इसलिए कर रहे हैं ताकि जनता को सस्ते एवं सुलभ मकान मिल सके। ये मकान भूकम्परोधी व हवा आदि को सहन करने की क्षमता लिए होंगे। कम खर्च में कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने की योजना पर भी काम जारी है।
आईएसओ – फर्म द्वारा तैयार किये जाने वाले उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता को देखते हुए फर्म को आईएसओ 9001:2008 का सर्टिफिकेट भी मिला है। फर्म को वर्ष 2011 में एमएसएमई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
Wow, that’s a pretty big accomplishment for Pravin. It’s stories like these that keep us motivated! 😀