उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने अम्बापोल पिछोला झील के रंगसागर पर श्रमदान कर दो नाव जलीय घास, फूल मालाओं की थैलियां, पानी व बीयर की बोतलें, जूते-चप्पल आदि गन्दगी निकाली।
श्रमदान के बाद सभी सदस्य पुष्प वाटिका के सामने घाट पर बैठे वार्ता कर रहे थे कि वहीं एक व्यक्ति आया और झील में पूजा सामग्री से भरी थैली डालने ही वाला था कि सभी मंच के सदस्यों ने उसे झीलों व पानी की महत्ता को समझाते हुए विनती की कि वह थैली झील में नहीं डाले, जिस पर मंच की राय को मानते हुए उसने वह थैली झील में नहीं डाली जिसका सभी ने धन्यवाद दिया। साथ ही मंच के सदस्यों ने घाट पर बैनर लगा कर लोगों को झीलों की साफ-सफाई व स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।
आज के श्रमदान में कमलेश पुरोहित, हाजी सरदार मोहम्मद, सोहनलाल कल्याणा, दामोदरलाल कुमावत, भंवरलाल शर्मा, प्रकाश परिहार, भंवर भारती, सागरानंद सरस्वती, किशोर गहलोत, इस्माईल अली दुर्गा, जुल्फीकार अहमद शेख, बदरीलाल, हाजी नूर मोहम्मद, ए आर खान, ज्योत्सना झाला, सत्यपाल सिंह डोडिया, मोहिब रजा, अरबाज खान ने भाग लिया।