धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन भी
उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती पर पांच दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को युवा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 4 मई को शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी आयोजन होगा।
युवा शाखा के अध्यक्ष दिलीप जोशी ने बताया कि शिविर में 24 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में कैलाश आचार्य, डॉ. शोभालाल औदीच्य, प्रदीप श्रीमाली, ओमप्रकाश शर्मा, तुषार पाण्डे, सुरेशसिंह चौहान, विनोद बंजारा, कपिल श्रीमाली, धीरेन्द्र जोशी, अविनाश जगनावत, भगवान प्रजापत, पंकज व्यास, जयवर्द्धन औदीच्य, एडवोकेट अरविन्द त्यागी, प्रदीप शर्मा, विनय शर्मा, दिलीप शर्मा, अलका शर्मा, शरद चंद्र परसाई, प्रवीण परसाई व विकास जोशी ने रक्तदान किया।
शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी : पांच दिवसीय आयोजन के मुख्य समारोह में 4 मई को भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी आयोजन होगा। शोभायात्रा प्रातः 8 बजे टाउनहॉल प्रांगण से प्रारम्भ होकर बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार, मोचीवाड़ा, चौखला बाजार, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार होते हुए टाउनहॉल में आकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। शोभायात्रा में सभी विप्र उपजातियों के बंधु-बहिन मांगलिक वेश में सम्मिलित होंगे। मार्ग में विभिन्न समाजों, संस्थाओं व प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की झांकियां भी शामिल होगी। उन्होंने सभी विप्रजनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होनें विप्रजनों से 4 मई को घर चूल्हा नहीं जलाने, शोभायात्रा में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की।