फतहनगर। बे मौसम बारिश ने क्षेत्र को लोगों को परेशान कर दिया। रात्रि को दो बजे बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी तथा देखते ही देखते हवाओं ने अंधड़ का रूप ले लिया। इसके कारण धुणी क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ आ गिरा तथा रात भर लोग अंधेरे में रहे।
एक तो अंधड़ ऊपर से बिजली गुल के कारण खासी परेशानी हुई। सुबह सवा सात बजे बिजली बहाल हो पाई। इतना ही नहीं बुधवार को दिन में हवाएं चली तथा नानेश कॉलोनी में बिजली का खंभा ही टूट गया। हालांकि इससे बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन इसके कारण भी घंटों बिजली गुल रही।
रात को हल्की बारिश का दौर चला जबकि दिन में अच्छी बारिश हुई। लदानी में अंधड़ के साथ चने के आकार के ओले गिरने के समाचार हैं। इस बारिश के कारण खेतों में पड़ा किसानों का माल गीला हो गया है तथा उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा है। इन दिनों प्रसादियों के दौर भी चल रहे हैं। बारिश एवं अंधड़ के कारण ऐसे कार्यक्रम भी खासे प्रभावित हुए हैं।