होम साइंस कालेज में रोजगार मेला
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय गृह विज्ञान महाविद्यालय में रोजगार शिविर का समापन बुधवार को हुआ। मेले में दो सौ से ज्यादा छात्राओं ने तेरह निजी कम्पनियों में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार दिया।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला ने बताया कि इन साक्षात्कारों में अंतिम रूप से 58 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। प्रमुख कम्पनियों एचआरएच ग्रुप, रिलायंस इंश्योनरेंस, देवीगढ़ होटल, मैक्सलाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, केएफसी, जतन संस्थान, बिग बाजार, राहत हेल्थकेयर अचीवर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इत्यादि में छात्राओं का रोजगार हेतु चयन किया गया।
मेले के प्रति उत्साह का माहौल रहा और छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार देकर रोजगार की राह में कदम रखे। महाविद्यालय में अध्यन के दौरान प्रारंभिक अवसर को खोना नहीं चाहिये तथा आगे बढ़ने के लिये लगातार प्रयास करते रहना चाहिये। प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर डॉ. नीता लोढ़ा एवं प्रो. रेनू मोगरा ने छात्राओं के चयन पर कंपनियों का आभार जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीति बाजपेयी, अर्पिता जैन एवं रुचि पारीक ने रोजगार मेले के सफल आयोजन में सहयोग किया।