उदयपुर। प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा जेट/प्रीपीजी 2014 रविवार को हुई। इसमें 95 प्रतिशत उपस्थिति रही।
उदयपुर केन्द्र परीक्षा समन्वयक प्रो. एस. आर. मालू ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु 1736 परीक्षार्थी में से 1566 एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु 369 (कृषि) में से 353 तथा गृह विज्ञान में शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में उपस्थिति स्नातक की 90.20 एवं स्नातकोत्तर की 95.66 प्रतिशत रही।
प्रो. मालू ने बताया कि उदयपुर स्थित केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से निष्पादित की गई, इस परीक्षा हेतु उदयपुर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय, बीएनपीजी महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय सहित 03 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी। एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने के लिये सामान्य एवं विशिष्टय अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों का गठन किया गया। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित रहा। इस परीक्षा में विभिन्न सहयोगी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक क्रमशः राजस्थान कृषि महाविद्यालय के डॉ. के. बी. शुक्ला, विंग बी के डॉं. आर. ए. कौशिक, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के डॉं. एस. पी. टेलर, बीएनपीजी के डॉं. ए. यू. सिद्धिकी थे। बीकानेर से आये प्रो. पी. के. यादव ने केन्द्रों का दौरा कर सफलतापूर्वक परीक्षा करने पर सभी को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।