लोडेड पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर व उसके पांच सहयोगियों को पकड़ा
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने डाकन कोटड़ा पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हिस्ट्रीशीटर सहित छह जनों केा गिरफ्तार किया है। उनसे एक लोडेड पिस्टल, इंडिका कार व अन्य कुछ हथियार बरामद हुए हैं। सभी बदमाश एक खाई में बैठकर लूट की साजिश रच रहे थे।
गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी ने उनकी कार के पीछे छिपकर उनकी बात सुन ली और उनकी योजना धरी रह गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया था। थानाधिकारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि इंडियन पेट्रोल पम्प से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक खाई में बदमाश पम्प लूट की योजना रच रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में कुंजरवाड़ी निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र मोहम्मद युसूफ, खेरादीवाड़ा निवासी सोहेल अख्तर उर्फ सोनू पुत्र शौकत हुसैन नियारघर, अंजुमन चौक निवासी मोइन उर्फ चीनी पुत्र मोहम्मद शाबिर, कुम्हारवाड़ा-नायकवाड़ी निवासी सलमान हुसैन पुत्र जफर हुसैन, कल्लेसाज मस्जिद के पास, घंटाघर निवासी सद्दा हुसैन पुत्र मोहम्मद एजाज तथा इरफान खान पुत्र अशरफ खान को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बीस से 22 वर्ष उम्र के युवक हैं। इन आरोपियों में से मोहम्मद हुसैन से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल बरामद की जिसमें एक जिंदा कारतूस था। जबकि सोहेल अख्तर, मोईन उर्फ चीनी, सलमान हुसैन से चाकू और सद्दाम व इरफान से बांस के लठ बरामद किए। इन आरोपियों से एक कार भी बरामद की है। आरोपी मोहम्मद हुसैन गैंगस्टर ईमरान कूंजड़ा का छोटे भाई है जिसके खिलाफ धानमंडी थाने में मारपीट व लूट के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है और वह धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जबकि उसके बाकी साथियों के खिलाफ भी विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मल्लातलाई क्षेत्र में दो बार फायरिंग के मामले में मोहम्मद हुसैन फरार चल रहा था।
दो दिन पहले दूल्हे के पिता का किया था अपहरण
पंप लूट के प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी दो दिन पूर्व दूल्हे के पिता के अपहरण मामले में भी लिप्त थे। जिनके खिलाफ सुखेर थाने में मामला दर्ज हैं। जबकि सलमान व मोइन सूरजपोल थाना क्षेत्र में चाकूबाजी के मामले में फरर था। गोवद्र्धनविलास क्षेत्र में इन्हीं आरोपियों ने एक मकान में घुसकर मारपीट की थी और उस मामले में भी उनकी गिरफ्तारी की जा नी थी। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से अन्य कई मामलों के खुलासे की उम्मीद है।