उदयपुर। बार कौन्सिल ऑफ इंडिया ने सुविवि के प्रदेश के सबसे पुराने विधि महाविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश पर रोक लगाई है। पुराने छात्रों के लिए विश्वविद्यालय को आवश्यक फेकल्टी जुटाकर शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।
छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रनेता चिराग धर्मावत, केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल आदि रजिस्राछ र से मिले और उनसे आग्रह किया कि कुलपति से बात कर रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। धर्मावत ने बताया कि बीसीआई ने कानूनी शिक्षा नियम 2008, के शिड्यूल 3 के नियम 17 के तहत आवश्यक फेकल्टी कम होने पर उस कॉलेज में नए सत्र के प्रवेश पर रोक लगाई जा सकती है। छात्र संघर्ष समिति के मुकेश जोशी, निखिल रांका, कपिल पालीवाल आदि ने रजिस्ट्रार से चर्चा कर शीघ्र ही मसले का हल निकालने की मांग की। इस दौरान कौशल नागदा, हिमांशु चितौड़ा, गणपत शर्मा, दिवाकर चौधरी आदि भी मौजूद थे।