पेसिफिक, जिला प्रशासन के साथ शैक्षणिक परामर्श व कैरियर मार्गदर्शन शिविर, रोजगार मेले का आयोजन
उदयपुर। बड़ौदा के ख्याति प्राप्त प्रेरक प्रशिक्षक हिमांशु भुज ने कहा कि सफलता के लिए प्रत्येनक सुबह की शुरुआत सकारात्म्क होनी चाहिए। अपना मिशन व लक्ष्य निर्धारण भी जरूरी है। समय प्रबंधन के प्रति भी प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने सफलता के पांच गुर पर्सनल, प्रोफेशनल, फैमिली, स्पिरिचुअल व सोसायटी गोल बताए।
वे रविवार को सुखाडि़या विश्वसविद्यालय ऑडिटोरियम में पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से जिला प्रशासन, रोजगार विभाग एवं यूसीसीआई के साथ आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक परामर्श एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर तथा रोजगार मेले में आए छात्रों, जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंरने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण पर खास ध्यान रखते हुए सभी गोल हासिल किए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में आपको कभी भी, किसी से भी कोई ऐसा आइडिया या विचार मिल सकता है, जिससे आपका जीवन बदल सकता है। इस दौरान हिमांशु ने चिर-परिचित रोचक अंदाज में कई किस्से सुनाए। हास्य अंदाज से लोगों को गुदगुदाया और लंबे समय तक बांधे रखा। शाम को द्वितीय सत्र में नगर के प्रबुद्धजनों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा अन्य नागरिकों के लिए ‘स्ट्रेस फ्री वर्क लाइफ’ पर हिमांशु भुज ने कार्यशाला संचालित की।
कार्यक्रम में उदयपुर के स्कूली व कॉलेज छात्र-छात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके तहत 18 कंपनियों के पास करीब 1140 युवाओं से रोजगार के आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही मौके पर ही उनमें से अधिकतर के प्राथमिक साक्षात्कार भी लिए गए। रिलायंस आदि कुछ कम्पनियों ने तो अभ्यर्थियों को हाथों हाथ नियुक्ति प्रस्ताव भी दे दिए।
मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पेसिफिक ग्रुप सदैव विद्यार्थियों के हित के लिए बेहतरीन व उपयोगी प्रयोग करता रहा है। इस शिविर के जरिए विद्यार्थियों को रोजगार व कॅरियर मार्गदर्शन सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले हर वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि मेयर रजनी डांगी ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के जीवन को सही दिशा देगा। इससे जीवन का लक्ष्य तय करने व उन्हें पाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है। यूसीसीआई के अध्यक्ष विनोद कुंभट ने कहा कि पेसिफिक विश्वविद्यालय व यूसीसीआई को अब ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए साझे तौर पर गांव को गोद लिया जाना चाहिए। पेसिफिक विश्वविद्यालय को यूसीसीआई भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों में सहयोग देता रहेगा। इस मौके पर उन्होंने आश्वस्त किया कि धन की कोई कमी नहीं होगी। अगर संस्थान 1 रुपया लगाता है तो सरकार 10 रु. लगाएगी। प्रख्यात प्रेरक प्रशिक्षक डॉ. दीपक सक्सेना का मोटिवेशनल सेशन कल सम्पन्न होगा।
प्रेसिडेंट प्रो. बी. पी. शर्मा ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार विभाग, जिला प्रशासन व यूसीसीआई के सहयोग से युवाओं को रोजगार सुलभ कराने की कोशिश की गई है। शिविर में 18 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 1000 से अधिक विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए। प्रो. शर्मा ने बताया कि इस मेले का मकसद सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसलिंग के सेशन भी रखे गए हैं। साथ ही पेसिफिक ग्रुप के सभी महाविद्यालयों के काउंटर हैं जिन पर प्रबंधन, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, एमसीए, होटल मैनेजमेंट, फायर सेफ्टी तथा बीएड आदि विषयों के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उनके आगे की शिक्षा हेतु परामर्श एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
‘पेसिफिक अपडेट’ का विमोचन : उद्घाटन समारोह में मासिक पत्रिका ‘पेसिफिक अपडेट’ का विमोचन अतिथियों ने किया। गौरतलब है कि यह पत्रिका प्रतियोगी परीक्षाओं व नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों, जैसे अंग्रेजी, मानसिक योग्यता, लोजिकल रीजनींग, डिसीजन मेकिंग, समसामयिक घटनाओं, आर्थिक व राजनैतिक व व्यापार जगत की खबरों की जानकारी शामिल की गई है। इसके अलावा आईएएस, आरएएस, बैंक, रेलवे, एसएससी आदि परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी इसमें उपलब्ध होंगे। पत्रिका में भारत के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञों द्वारा सामयिक विषयों पर सारगर्भित लेख भी प्रकाशित होते हैं। उल्लेखनीय है कि पत्रिका का प्रसार अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है। ये पत्रिका, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध अन्य मैगजीनों के मुकाबले में बेहद रियायती दर पर उपलब्ध है।
सम्मानित हुए छात्र व अध्यापक : इस दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान 178 विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, नकद पुरस्कार व स्कॉलरशिप वाउचर देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थी, शहर के विभिन्न विद्यालयों के दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी थे। जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजकीय विद्यालयों के 63 अध्यापकगणों का भी सम्मान, उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सम्मान समारोह का उद्देश्य सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व उनके गुरुजनों को आगे चलकर भी श्रेष्ठतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
मेले में उमड़े आवेदक : रोजगार मेले में शहर के ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट अभ्यर्थियों ने जमकर रोजगार के आवेदन दिए। साथ ही प्राथमिक साक्षात्कार में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि मेले में के रोजगार मेल, एड्रॉयट जॉब्स, मारूति, अशोक लिलेंड, टेले परफोर्मेंस, वोडाफोन, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एसबीआई कार्ड, रिलायंस रिफायनरी (पुंज लॉयड), ऐडेको ग्लोबल इनोव सोर्स, चौकसी – कान्टेक्ट्स, फ्यूजन आउटसोर्सिंग, यूरेका फोर्ब्स एलबर्ट डेविड लिमिटेड एवं तीन एविऐशन कंपनियों सहित कुल 18 कंपनियां भाग ले रही हैं। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मेले में 1140 अभ्यर्थियों के प्रारंभिक साक्षात्कार लिए। प्लेसमेंट इंचार्ज रविंद्र बांगड़ ने बताया कि रोजगार मेला सोमवार को भी जारी रहेगा।
हाथों हाथ लिए शिक्षा ऋण के आवेदन : शिविर में एसबीबीजे, आईडीबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई सहित कुल 9 बैंकों द्वारा काउंटर लगाए गए। इन काउंटर्स पर बैंक अधिकारियों ने छात्रों को शिक्षा ऋण संबंधी जानकारियां दी एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कागजात पूर्ण होने पर अनेक विद्यार्थियों के आवेदन भी बैंकों द्वारा प्राप्त किए गए और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू की गई।