महावीर इन्टरनेशनल का संभागीय अधिवेशन
उदयपुर। हम अपनी गाड़ी को छांव में तो खड़ा करना चाहते है लेकिन पर्यावरण संरक्षण एंव संतुलन के लिए पेड़ नहीं लगाना चाहते है। यदि हम अब भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक नहीं हुए तो भावी पीढ़ी को उत्तराखंड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से दो-चार होना पड़ेगा।
यह कहना था कि महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़ का। जो महावीर इन्टरनेशनल उदयपुर मुख्य शाखा एवं लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में होटल अलका में आयोजित संभागीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल के बांसवाड़ा जिले घाटोल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में 1 लाख 24 हजार पेड़ लगाकर देश के समक्ष एक नायाब उदाहरण पेश किया है कि पर्यावरण संरक्षण एंव संतुलन अकेले सरकार के बूते की बात नहीं, जनता की भागीदारी 100 प्रतिशत होगी तो ही यह पर्यावरण संतुलित हो पायेगा। प्राकृतिक महाविनाश की भयानकता को टालने के लिए हमें न केवल जागरूक होना होगा वरन् सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने तथा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने के लिए क्षेत्र में अधिकाधिक पेड़ लगाने होंगे। उन्होनें कहा कि जन्मदिन पर कम से कम 1 पेड़ लगाकर प्रकृति को जन्मदिन का उपहार अवश्य दें। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। बेमौसम बारीश होना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कवाड़ ने कहा कि विश्व में भारत सर्वाधिक प्रदूषित देशों में दूसरे स्थान पर तथा भूगर्भीय जलदोहन के मामलें में प्रथम स्थान पर है। पंजाब व हिमालय की तलहटी जैसे इलाकों में भी पानी कापी नीचे चला गया है। गंगा व देश के समुद्र भी प्रदुषित हो गये है। हम उस पानी को छूने से भी डरते है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो समुद्र का पानी भी जहरीला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दीर्घ एवं दूरदृष्टि के साथ महावीर इन्टरनेशनल के सदस्य शहर, राज्य एंव देश भर में विभिन्न स्थानों पर लाखों पौधरोपण कर प्रकृति संतुलन को बनाये रखने में सहयोग करेंगे। महावीर इन्टरनेशनल द्वारा पश्चिमी राजस्थान में लगाये गये पेड़ों में से आज भी 85 प्रतिशत सिर्फ इसलिये जीवित है कि उनकी देखरेख का जिम्मा स्वंय संस्था ने उठा रखा है।
संभागीय चेयरमैन डॉ. एल. एल. धाकड़ ने बताया कि कवाड़ ने आज प्रात: घाटोल क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रतापगढ़ में महावीर इन्टरनेशनल की नयी शाखा को पदस्थापित करने के साथ ही अब राज्य के 33 ही जिलों में शाखाएं पदस्थापित हो गयी है। समारोह में महावीर इन्टरनेशनल उदयपुर मुख्य शाखा के अध्यक्ष भैरूसिंह भण्डारी ने बताया कि शाखा ने गत 2 वर्षो 30 शिविरों के माध्यम में 1627 यूनिट रक्तदान किया। इस सन्दर्भ में राज्य सरकार ने संस्था को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया। शाखा ने जनाना हॉस्पीटल में 1357 नवजात को बेबी किट, महिलाओं को पेटीकोट,बर्तन,फल एवं पोषाहर वितरीत किये। इस अवसर पर सलूम्बर शाखा के अध्यक्ष सूरजमल जैन व लेकसिटी के अध्यक्ष चन्द्रेश बाफना ने बताया कि संरूथा ने शहर में कन्या भ्रू्रण हत्या रोकने व अधिकाधिक पौधरोपण करने हेतु अब तक किये गये कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में महावीर इन्टरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के.चतुर, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढ़ा, राजेन्द्र सिंह बाफना सहित विभिन्न शाखाओं से आये पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। अधिवेशन की समाप्ति के पश्चात शांतिलाल कवाड़ की अध्यक्षता में संभागीय परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जगत पोखरना को संभागीय सचिव व नमिता बम्ब को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रारम्भ में महावीर इन्टरनेशनल की महिलाओं ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में जगत पोखरना ने धन्यवाद दिया।