बार एसोसिएशन का बहिष्कार में सक्रिय रूप से होने का ऐलान
उदयपुर। अब उदयपुर की अदालतों में न्यायिक कार्यों में भाग लेने वाले अधिवक्ताकओं के खिलाफ उदयपुर बार एसोसिएशन कड़ी कार्रवाई करेगा। यह निर्णय सोमवार को हुई बैठक में किया गया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ताओं के विरूद्व अवमानना कार्यवाही के विरोध में चल रहा आंदोलन सांकेतिक रूप में हो गया था। इस दौरान कई अधिवक्ताा अपने नियमित कामकाज निपटा रहे थे। बार महासचिव गगन कुमार सनाढ्य ने बताया कि सुबह हुई सभा को बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, मनीष शर्मा, रतन सिंह राव, गोतम लाल सिरोहिया, श्याम सुन्दर शर्मा, सुन्दरलाल माण्डावत, दूल्हेसिंह चुण्डावत, कैलाश भारद्वाज, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत आदि ने संबोधित किया और आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी लेने के लिए कहा। चित्तौड़ में इसी संबंध में मंगलवार को संभाग की बैठक होगी। इसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।