पसोपेश में रहे स्कूली बच्चे
उदयपुर। जहां एक ओर देश भर में मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार को ईद मनाई वहीं शहादत के अभाव में संभाग भर में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। सोमवार रात संभाग भर में कहीं चांद नहीं दिखने के कारण यहां ईद बुधवार को मनाई जाएगी। ईद की छुट्टी को लेकर मंगलवार को उदयपुर में काफी पसोपेश रहा। खास तौर से स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए। सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में बुधवार को अवकाश रहेगा।
मंगलवार को रोजेदारों ने 30 वां रोजा रखा। बुधवार को इदुल फितर मनाया जाएगा। सोमवार देर रात तरावीह की नमाज के बाद तय हो गया कि ईद बुधवार को मनाई जाएगी। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल में फोन करते रहे। कई स्कूल ईद नहीं होने के कारण खुले तो कई जगह ऑटो नहीं पहुंचे जिससे अभिभावकों को परेड करनी पड़ी। बैंक पूर्व घोषणा के कारण बंद रहे।
हालांकि रोजेदारों ने मंगलवार को ईद मानकर अपनी तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली थीं। बाजार में खासी भीड़ रही। चूड़ी की दुकानों पर महिलाएं तो टेलर के यहां पुरुष सिलने के लिए दिए कपड़े लेने पहुंचे। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ रही।
बदलेगी यातायात व्यवस्था : बुधवार को शहर में ईद की नमाज को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रेफिक डिप्टी के अनुसार चेतक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद मार्ग पर सुबह 9.15 बजे व चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद मार्ग पर सुबह 7 बजे से नमाज समाप्ति तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नमाज अदा करने वालों के वाहनों की पार्किंग के लिए चेतक सर्किल स्थित कब्रिस्तान की दीवार के पास और हॉस्पिटल रोड पर चर्च की दीवार के पास की जा सकेगी। कोर्ट चौराहा से चेतक की ओर मार्ग बंद रहेगा। मठ और एमजी कॉलेज की ओर यातायात जरी रहेगा। हाथीपोल से चेतक मार्ग बंद रहेगा। हाथीपोल से झरिया, शिक्षा भवन चौराहे की ओर यातायात चालू रहेगा। लोक कला मंडल, पहाड़ी बस स्टैंड से चेतक और हाथीपोल जाने वाले मार्ग पर वाहन बंद रहेंगे। शिक्षा भवन से लोहा बाजार होते हुए हाथीपोल मार्ग पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा।