पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़े शहरवासी
उदयपुर। धूप गायब, मौसम सुहाना लेकिन बीच-बीच में बार-बार परेशान करती उमस.. फिर भी शहरवासी पिकनिक स्पॉट्स पर खुद को जाने से रोक नहीं पाए। दोपहर बाद रिमझिम के रूप में शुरू हुई बरखा झमाझम में बदल गई। शहर के देहलीगेट, धानमंडी, आरएमवी रोड, शास्त्री सर्किल आदि इलाकों में पानी भर गया। रिमझिम काफी देर तक जारी रही।
हालांकि नदी नालों में अब तक उल्लेखनीय पानी नहीं आया है लेकिन मौसम के मद्देनजर आसपास के पिकनिक स्पॉट पर शहरवासी उमड़ पडे़। कई परिवार तालाबों और झीलों किनारे पिकनिक मनाने पहुंच गए। मदार छोटा एवं बड़ा, उदयसागर, उभयेश्वरजी, नांदेश्वर चैनल आदि स्थानों पर पहुंचे शहरवासियों ने बारिश का जमकर मजा लिया। घूमने पहुंचे लोग और युवा उपलब्ध पानी में नहाने के साथ कार के तेज आवाज पर बजते साउंड पर डांस करते रहे। दोपहर बाद हुई अच्छी झमाझम से मौसम खुशगवार रहा। शाम ढलते ही लोग लुत्फ उठाने फतहसागर की ओर निकल पडे़।